फेल विद्यार्थियों को सीबीएसई देगा एक और मौका

2020-05-15 918


— कक्षा 9 और 11 के विद्यार्थियों का मामला
— ऑफलाइन और ऑनलाइन माध्यम से होगी परीक्षा

जयपुर। सीबीएसई स्कूलों की कक्षा 9 और 11 में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। कमजोर विद्यार्थियों को सीबीएसई पास होने के लिए एक और मौका देगी। सीबीएसई ने यह फैसला कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते विद्यार्थियों में बढ़ते तनाव को देखते हुए लिया है। सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक डॉ.संयम भारद्वाज ने इस संबंध में एक नोटिफिकेशन भी जारी किया है। सीबीएसई ने इसे ट्वीट भी किया है। यह परीक्षा ऑफलाइन और ऑनलाइन माध्यम में होगी। विद्यार्थी अपने हिसाब से परीक्षा का विकल्प चुन सकते हैं।


सीबीएसई कि ओर से जारी नोटिफिकेशन मे बताया गया है कि 9वीं या 11वीं कक्षा में फेल होने वाले विद्यार्थियों के लिए स्कूल एक बार और टेस्ट ले सकते हैं। सीबीएसई ने यह नोटिस अभी इसलिए जारी किया है जिससे विद्यार्थियों को फेल होने वाले विषय की तैयारी का पर्याप्त समय मिल सके।

इसी साल मिलेगा मौका

सीबीएसई ने नोटिफिकेशन में कहा है कि वर्तमान हालातों को देखते हुए परीक्षा में पास होने का एक और मौका सिर्फ इसी साल दिया गया है। कक्षा 9 और 11 में फेल होने वाले विद्यार्थियों को लेकर पैरेंट्स सीबीएसई से अपनी चिंताएं जाहिर कर रहे थे और सवाल पूछ रहे थे। अब सीबीएसई ने स्पष्ट कर दिया है कि ये विद्यार्थी एक बार और परीक्षा दे सकते हैं।
सीबीएसई ने ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी कि एचआरडी मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सीबीएसई के सभी स्कूलों को सलाह दी है कि वे फेल होने वाले नौवीं और ग्यारहवीं के छात्रों को एक और मौका दें।

Videos similaires