20 मार्च को ही तब्‍लीगी मरकज से जाना चाहते थे जमाती, मौलाना साद ने रोका

2020-05-15 43

तब्‍लीगी मरकज (Tablighi Markaz) के मामले की जांच कर रही दिल्‍ली पुलिस की क्राइम ब्रांच (Delhi Police Crime Branch) को महत्‍वपू्र्ण जानकारी हाथ लगी है. क्राइम ब्रांच ने तब्‍लीगी मरकज के 700 विदेशी जमातियों को पूछताछ में शामिल होने को लेकर नोटिस दिया था. अब तक 300 जमातियों से पूछताछ हो चुकी है और 400 जमातियों से पूछताछ बाकी है. दिल्‍ली पुलिस के सूत्रों के अनुसार, अब तक की पूछताछ में जमातियों ने खुलासा किया है कि वे जनता कर्फ्यू के अगले ही दिन 20 मार्च को मरकज से जाना चाहते थे, लेकिन मौलाना साद ने उन्‍हें रोक लिया. इस खुलासे से पुलिस को मौलाना साद (Maulana Saad) के खिलाफ और महत्‍वपूर्ण सबूत हाथ लगे हैं. पुलिस का कहना है कि लॉकडाउन (Lockdown) से पहले पुलिस की ओर से नोटिस दिए जाने के बाद भी मौलाना साद ने जमातियों को मरकज में रोका.
#MaulanaSaad #Tabligijamat #CrimeBranch

Videos similaires