मानवता का अद्भुत नजारा- मज़दूरों की सेवा के लिए इंदौर बायपास पर लगा मेला

2020-05-14 487

महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश के तरफ़ पलायन कर रहे मज़दूरों के लिए अहिल्याबाई की पावन नगरी इंदौर एक आशा की किरण बन गया है। जहां प्रतिदिन हज़ारों मजदूर बिना भोजन और पानी के धूप में पैदल सफ़र कर रहे हैं वहीं इंदौर वासी बायपास पर सेवा के लिए मेला लगा कर इन प्रविसियों का स्वागत कर रहे हैं। कई संस्था और लोग अपने अपने योग्यता अनुसार भोजन, जल, वस्त्र, चप्पल आदि का दान कर रहें हैं। मानवता का यह अद्भुत द्रश्य देखकर वक़ाई कह सकते हैं कि इंदौर स्वच्छता में ही नहीं बल्कि अतिथि सत्कार में भी देश में नम्बर वन है।

Free Traffic Exchange

Videos similaires