घायल युवक की उपचार के दौरान मौत, परिजनों में मचा कोहराम

2020-05-14 12

आगरा जनपद के थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत अर्जुनपुरा गांव निवासी रामवती पत्नी रामौतार का आरोप है कि एक सप्ताह पूर्व उसके पुत्र आशीष पुत्र रामौतार की पत्नी मधु से विवाद हो गया था। विवाद को लेकर आशीष अपनी पत्नी मधु को लेकर थाना बसोनी क्षेत्र के गांव खुमान सिंह पुरा में ससुराल छोड़ने गया था। ससुराल में पत्नी मधु ने अपने परिजनों को विवाद की बात बताई, जिस पर आरोपी ससुरालीजन दीपचंद, तेज सिंह , सुमेंर सिंह निवासी खुमानपुरा सिंह पुरा थाना बासौनी ने युवक आशीष के साथ जमकर मारपीट की, और साले ने पेट में चाकू मारकर घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को सीएचसी पिनाहट में इलाज के लिए भर्ती कराया था, जहां से युवक को घायल अवस्था में आगरा रेफर किया गया था। परिजनों द्वारा घायल आशीष का इलाज आगरा के निजी अस्पताल में चल रहा था।  उपचार के दौरान घायल युवक ने गुरुवार को सुबह अपना दम तोड़ दिया, जिससे परिजनों में कोहराम मच गया है। वही मृतक की मां ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है, तो वहीं पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।  पुलिस मामले की जांच में जुट गई है ।

Videos similaires