जयपुर में दो माह के बच्चे की कोरोना से मौत
आगरा निवासी इस बच्चे को थी दिल की बीमारी भी
उदयपुर, जयपुर, नागौर में आए ज्यादा मरीज
प्रदेश में अब तक कुल 4418 पॉजिटिव व 122 मौतें
जयपुर
प्रदेश में आज कोरोना के 90 नए पॉजिटिव सामने आए। इनमें ज्यादातर मामले उदयपुर, नागौर व जयपुर के हैं। जयपुर में कोरोना से आगरा निवासी दो माह के एक बच्चे की मौत दर्ज की गई। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना के अब तक कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 4418 हो गई है तथा मरने वालों की संख्या बढ़कर 122 तक पहुंच गई है।
जनकारी के अनुसार प्रदेश में आज उदयपुर के 25 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए। इसके अलावा जयपुर में 16, नागौर में 16, जोधपुर में 8, सीकर में 7, चूरू में 4, जालौर में 2, अजमेर में 6, राजसमंद में 3, कोटा में 1, अलवर में 1 व करौली में 1 नया पॉजिटिव मरीज सामने आया है।
प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों में से 2580 मरीज कोरोना से रिकवर हो चुके हैं। इन रिकवर मरीजों में से 2346 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। सरकार ने पहली बार बाहर से आए प्रवासियों का आंकड़ा भी जारी किया है। अब तक प्रवासियों में से 225 लोगों में कोरोना पॉजिटिव आया है।