अम्बेडकरनगर। लॉक डाउन के बाद लगातार श्रमिक अपने जिले की तरफ पलायन कर रहे है। केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार इन श्रमिकों के लिए बेहतर करने का प्रयास भी कर रही है लेकिन अम्बेडकरनगर में जिला प्रशासन इन श्रमिकों के प्रति जरा सा भी संवेदनशील नही है। आये दिन जिला प्रशासन की लापरवाही सामने आ रही है। आज भी ऐसी ही कुछ तस्वीरें जिला अस्पताल से निकलकर सामने आई है। दूसरे प्रदेश से पलायन कर वापस आये सैकड़ो की तादात में जिला अस्पताल थर्मल स्क्रीनिग कराने पहुंचे श्रमिकों ने जिला प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। लोगों ने बताया सुबह से बिना खाना खाएं यहां भूखे प्यासे खड़े है कोई सुनने वाला नही है। इतना ही नही लोग एक दूसरे से सटकर खड़े हो रहे है यहां इन्हें कोई रोकने वाला भी नही है। सैकड़ो की तादात में जिला अस्पताल स्क्रीनिंग कराने पहुंची श्रमिको की भीड़ से संक्रमण बढ़ने का खतरा मंडरा रहा है। लेकिन जिला प्रशासन अभी भी पूरी तरह से लापरवाह बना हुआ है। एक श्रमिक ने बताया दो दिन से खाना नही खाया हूँ गांव वाले गांव में घुसने नही दे रहे है और यहां स्क्रीनिंग कराने आया तो यहां भी 7 घंटे से लाइन में खड़ा हूँ।