Khabar Vishesh: मजदूरों का टूटा सरकार और प्रशासन से भरोसा, देखें स्पेशल रिपोर्ट

2020-05-14 18

प्रदेश से अपने घरों के लिए जाने वाले प्रवासी मजदूरों की दास्तान दिल को झंझोड़ रही है. किसी के पास खाना नहीं है. तो किसी के पास पैसे नहीं हैं. कोई भूख से बिलख रहा है. तो बच्चे जलती धूप झेल रहे हैं. वहीं पलायन करने वाले मजदूर अब सड़क हादसों का शिकार हो रहे हैं.
#Coronavirus #Lockdown # Covid19