Khabar Vishesh: पैदल पलायन करने वालों के लिए यह रास्ता क्यों साबित हो रहा है आखिरी रास्ता

2020-05-14 11

प्रदेश से अपने घरों के लिए जाने वाले प्रवासी मजदूरों की दास्तान दिल को झंझोड़ रही है. किसी के पास खाना नहीं है. तो किसी के पास पैसे नहीं हैं. कोई भूख से बिलख रहा है. तो बच्चे जलती धूप झेल रहे हैं. वहीं पलायन करने वाले मजदूर अब सड़क हादसों का शिकार हो रहे हैं.
#Coronavirus #Lockdown # Covid19