हिस्ट्रीशीटर संजय यादव गिरफ्तार, सेंधवा नपा अध्यक्ष का बेटा है संजय यादव

2020-05-14 18

बड़वानी में बीजेपी नेता और हिस्ट्रीशीटर संजय यादव को पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान से गिरफ्तार किया है... दरअसल पुलिस के मुताबिक संजय यादव एक आदतन आपराधी था... जोकि मार्च 2019 से फरार चल रहा था... इस पर विभिन्न थानों में 47 प्रकरण दर्ज है... कुछ दिनों पहले आरोपी पर दस हजार का इनाम भी घोषित किया गया था... पुलिस संजय यादव को पकड़ने के लिए एसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गय़ा... जोकि लगातार आरोपी की तलाश कर रही थी... वहीं शनिवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि... आरोपी अपने एक साथी के साथ कार से राजपुर की ओर आ रहा है... पुलिस ने तत्काल नाकाबंदी करते हुए आरोपी और उसके एक साथी रामस्वरुप चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है... पुलिस ने आरोपी से एक पिस्टल, देशी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किए है... पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है...