कटनी। पूरे देश में इन दिनों कोरोना वायरस की चर्चा है। इसके संक्रमण से लोग भयभीत हैं। ऐसे में होली का त्यौहार भी कोरोना वायरस की चपेट में है। इन सबके बीच सुभाष चौक कटनी होली समिति द्वारा खास पहल की गई। इस वर्ष कोरोना वायरस से बचाव का संदेश देते हुए होली जलाई गई। आयोजन समिति द्वारा प्रहलाद को मास्क पहनाया गया जिसे देखने के लिए लोग ठिठक जाते थे। बच्चे भी इस संदेश को बड़े ध्यान से देख और समझ रहे हैं और यह संकल्प ले रहे हैं कि वह संक्रमण से बचने के लिए मास्क लगाकर होली खेलें। आयोजन समिति के अकाश जायसवाल ने कहा कि उनका यह धेय है कि लोगों तक यह संदेश जाए कि बच्चे मास्क लगाकर होली खेले ताकि संक्रमण ना हो। सभी सुरक्षा का ध्यान रखें।