रेड जोन में आने से हुई इंदौर की बदनामी, अब रखना पड़ेगा सब्र, जारी रहेगा लॉकडाउन- कैलाश विजयवर्गीय

2020-05-14 254

इंदौर में कोरोना संकट को देखते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इंदौर में लॉकडाउन जारी रहेगा। सीएम शिवराज ने भी जनप्रतिनिधियों और प्रभारी मंत्रियों से लॉकडाउन को लेकर सुझाव मांगे हैं। विजयवर्गीय ने कहा कि इंदौर ने जितनी प्रसिद्धि कमाई थी, वो कोरोना के कारण गवा दी है। रेड जोन में आने से इंदौर बदनाम हो गई। इंदौर को जीरो कोरोना इंदौर को करेंगे, प्रशासनिक अधिकारी, मेडिकल टीम, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी सब मेहनत कर रहे हैं ताकि शहर कोरोना से मुक्त हो। हालांकि इंदौर आर्थिक राजधानी है, इसलिए कुछ उद्योगों को शुरु किया गया है। जहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी किया जा रहा है। मजदूरों के रहने खाने की व्यवस्था भी उद्योग मालिक ही कर रहे हैं। वहीं मध्यप्रदेश सरकार ने भी मजदूरों के लिए काफी अच्छे काम किए हैं। पैदल पलायन कर रहे मजदूरों को घर भी पहुंचाया जा रहा है। 

Free Traffic Exchange

Videos similaires