अब शिक्षकों की लगेगी रोटेशन से ड्यूटी !

2020-05-14 5,638



— शिक्षकों की ड्यूटी की समस्या का आज हो सकता है समाधान
— अब लगेगी रोटेशन से ड्यूटी
— शिक्षामंत्री अधिकारियों से करेंगे वीसी के जरिए संवाद
जयपुर। कोरोना संक्रमण के कारण बहुत से शिक्षकों की लगातार करीब 2 महा से ड्यूटी फील्ड में लगी हुई हैं, उन्हें करीब 10 तरह के काम दिए गए हैं, जिसमें खाना वितरण से लेकर घर—घर सर्वे और चैक पोस्ट, कंट्रोल रूम तक का काम दिया गया है। दो माह से शिक्षक अपनी ड्यूटी को लेकर काफी परेशान हैं। उनका कहना है कि वे लगातार ड्यूटी कर रहे हैं। ऐसे करीब प्रदेश में पौने दो लाख शिक्षक हैं। वहीं करीब 54 हजार शिक्षक बिना अनुमति के ही लॉकडाउन शुरू होने के साथ ही मुख्यालय छोड़कर चल गए, वहीं करीब 1 लाख से अधिक शिक्षक ऐसे हैं, जिनकी एक बार भी इस संकटकाल में ड्यूटी नहीं लगी।
दो बार निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने ड्यूटी के संबंध में आदेश भी निकाले, लेकिन शिक्षकों और अधिकारियों को उनमें गफलत लगी। अब आज शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा इन सभी समस्याओं को दूर करने के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ वीसी के जरिए संवाद करेंगे। शिक्षामंत्री ने टवीट कर इसकी जानकारी भी दी है।
शिक्षामंत्री वीसी में शिक्षा निदेशक, सीडीईओ व सीबीईओ सहित अन्य अधिकारियों से बात करेंगे। इस वीसी में शिक्षकों की रोटेशन से ड्यूटी लगाने, प्रवासियों के आगमन के बाद क्वारेंटाइन सेंटर्स की व्यवस्था, स्कूलों में नए सत्र सहित अन्य मुददों पर चर्चा करेंगे।

राजस्थान शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष शेर सिंह चौहान ने बताया कि इस वीसी से लगातार कोविड—19 में ड्यूटी दे रहे शिक्षकों को राहत की उम्मीद जगी है। उन्होंने बताया कि लगातार ड्यूटी देने वाले शिक्षकों को 17 मई से शुरू हो रहे ग्रीष्मावकाश में ड्यूटी से छूट देनी चाहिए।

Videos similaires