जेलर के केविन में कैदी की बीबी स्पेशल ट्रीटमेंट, ग्वालियर सेंट्रल जेल का वीडियो हुआ वायरल

2020-05-14 374

@ ग्वालियर.

जेल के अंदर कोरोना नहीं पनपे इसलिए प्रदेश भर की जेलों में बंदियों की मुलाकात पर रोक लगाई है, लेकिन केन्द्रीय जेल में जेल मुख्यालय के फरमान को खूंटी पर टांग कर बंदी की मुलाकात कराने का मामला सामने आया है। इनमें बंदी की पत्नी के साथ तो जेलर ,उपजेल अधीक्षक ने लंच तक किया। मुलाकात पर पाबंदी के दौरान जेल में चले कारनामे का वीडियो वायरल हो गया तो जेल मुख्यालय में भी हडकंप मच गया। बुधवार को जेल डीपी ने जेलर का सागर तबादला कर घटनाक्रम की जांच के आदेश दिए है।