शामली के कांधला कस्बे में लगातार पुलिस के सख्ती के बावजूद भी बैंकों के बाहर ग्राहकों की भीड़ बढ़ती ही जा रही है. बैंकों के बाहर भीड़ से जहां सोशल डिस्ट्रेसिंग का उल्लंघन हो रहा है. वहीं कोरोना संक्रमण भी बढ़ने की आशंका हो रही है.आपको बता दें कि एसपी शामली विनीत जयसवाल ने लॉक डाउन के दौरान कहीं भी भीड़ इकट्ठा ना होने के स्थानीय थानों के थाना प्रभारियों से निर्देश दिए हुए हैं मगर शामली के कांधला कस्बे में पुलिस वैसे तो रोजाना सख्ती दिखाती है मगर बैंकों के बाहर लगातार जनधन खाते से रुपए निकालने वाले ग्राहकों की भीड़ लगातार बैंकों में बढ़ती जा रही है. ताजा मामला बुधवार को भी बैंकों के बाहर देखने को मिला बैंकों के बाहर भीड़ दिखाई दी जिससे सोशल डिस्ट्रेसिंग का उल्लंघन करने साथ साथ कोरोना संक्रमण की भी बढ़ने की की आशंका हो रही है।