गढी पुख्ता: मंदिर के कमेटी सदस्य एवं पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में पुन: हनुमान मंदिर की मूर्ति स्थापना | गढी पुख्ता क्षेत्र के गांव ताना में स्थित प्राचीन शिव मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति देर रात सोमवार को असामाजिक तत्वों द्वारा खंडित की गई थी। जिसकी सूचना पुजारी अमन गिरी ने ग्रामीणों को दी । हनुमान जी की खंडित मूर्ति देखकर ग्रामीण के लोग आक्रोशित हो गए थे ।वहीं पुलिस ने मौके पर जाकर ग्रामीणों को समझा-बुझाकर हनुमान जी की खंडित मूर्ति को अपने कब्जे में लेकर वहां से हटाई गई। गांव में माहौल खराब ना हो जाए इसी के चलते सूझबूझ का परिचय देते हैं गांव के प्राचीन शिव मंदिर कमेटी सदस्यो एवं पुलिस ने मंगलवार को ही हनुमान जी की मूर्ति मंगवा दी गई ।वही पुनः मंगलवार देर रात हनुमान जी की मूर्ति विधि विधान पूर्वक मंत्रोच्चार के साथ स्थापित कर दी। इस दौरान प्राचीन शिव मंदिर कमेटी प्रबंधक रामकुमार, अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष पंकज शर्मा, थानाध्यक्ष संदीप बालियान आदि की मौजूदगी में मूर्ति स्थापना की गई।