नीमच जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों की संख्या में आज बुरी खबर के साथ-साथ राहत वाली खबर भी आई है। बुरी खबर यह है कि नीमच के मेहनोत नगर के डॉक्टर के पिता (कोरोना पॉजेटिव) की आज इंदौर में ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई है। वहीं दाहोद से जुड़े हम्माल मोहल्ले के 4 मरीजों की दूसरी रिपोर्ट भी नेगेटिव आने से वह आज अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर लौट गए है। हम्माल मोहल्ले के जब 4 मरीजों को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया तो उनकी अगुवाई के लिए अस्पताल के बाहर नीमच जिला प्रशासन के अधिकारीगण व जनप्रतिनिधिगण सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए उनका इंतजार कर रहे थे। जब चारों बाहर आये तो जिला कलेक्टर जितेन्द्र सिंह राजे, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय, नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार, जावद विधायक ओमप्रकाश सकलेचा, मनासा विधायक माधव मारू व अन्य अधिकारीगणों ने तालियां बजाकर मरीजों का स्वागत किया।