55 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार

2020-05-13 6

कैराना में देर शाम जंगल में अवैध रूप से कच्ची शराब बनाने की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा। जहां से पुलिस ने 55 लीटर कच्ची शराब व बनाने के उपकरण बरामद किए। पुलिस ने मौके से चार शराब तस्करों को गिरफ्तार किया। मंगलवार की शाम गांव बुच्चाखेड़ी पंजीठ मार्ग पर जंगल में अवैध शराब बनाने की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा। जहां से पुलिस ने 55 लीटर कच्ची शराब बरामद की तथा शराब बनाने के उपकरण गैस सिलेंडर, कनस्तर, पतीला पाइप आदि बरामद किए। पुलिस ने मौके से चार शराब तस्करों दुष्यन्त, बबलू , प्रमोद व संजय ग्राम बुच्चाखेड़ी थाना कैराना को गिरफ्तार किया।

Videos similaires