लक्ष्मण रेखा पार कर सीता भी नहीं आई थी वापस, आप घर की सीमा न लांघे, टीआई का वीडियो वायरस

2020-05-13 283

इंदौर की दबंग टीआई अमृता सोलंकी का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वो सराफा क्षेत्र के ब्राह्मणवाड़ी में लोगों को बड़े ही अलग तरीके में समझाईश देती हुई नजर आ रहा हैं। टीआई अमृता सोलंकी कह रही है कि याद रखना लक्ष्मण रेखा पार कर सीता भी कभी वापस नहीं आई थी, तो इस लक्ष्मण रेखा को पार न करें। लॉकडाउन का पालन करें। टीआई ने कहा कि मैं आपसे हाथ जोड़कर निवेदन करती हूं कि मल्हारगंज में मत जाइए। मुझे मालूम है कि दवाई लेने के नाम पर यहां रहने वाले लाेग मल्हारगंज जाते हैं। वहां जाकर चाय पीते हैं, पान-गुटखा, सिगरेट लेकर आते हैं। मल्हारगंज क्षेत्र से कोरोना पीड़ित 48 मरीज मिले हैं, इस स्थिति को आपको समझना होगा। यदि आप नहीं मानें तो 5वें दिन इस क्षेत्र से भी कोरोना के मरीज निकलेंगे, जिसके जिम्मेदार आर खुद होंगे।  जब बंबई बाजार में स्थिति खराब हुई तो निहालपुरा के लोगों ने इसे समझा। वे ना खुद अपने घर से निकले और ना किसी को अपने घर आने दिया। इसका असर यह रहा कि निहालपुरा में एक भी मरीज नहीं मिला। इस स्थिति को आपको भी समझना होगा। आप भी घर से बाहर मत निकलो। बता दे कि मल्हारगंज से सटे महंत कॉम्प्लेक्स में एक साथ 4 परिवारों के  8 सदस्य कोरोना पॉजिटिव निकले हैं।  

Videos similaires