नीमच- वैश्विक महामारी कोरोना ने गांव से लेकर शहर तक दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। हर कोई कोरोना संक्रमण से डरे-सहमे हुए हैं। लोगों के अंदर कोरोना का डर इस तरह समा चुका है कि प्रदेश कमाने गए लोगों की घर वापसी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे ही एक मामला कनावटी में देखने को मिला है। रोजी-रोटी के लिए महाराष्ट्र गये कनावटी के रहवासी रिंकू और उनके अन्य साथियों के लिए लॉकडाउन में खाने का संकट आ गया। प्रवासी मजदूर की मेहनत रंग लाई महराष्ट्र सरकार ने स्वयं के खर्चे से घर लौटने की इजाजत दे दी । मजदूरों ने 40 हजार रुपये में ट्रक किराया कर 60 दिन बाद अपने घर वापसी की । कनावटी पहुँच मजदूरों ने अपनी हालात बया किये। अपनो से मिलकर परिवार जन के आँखों से आँसू थमने का नाम नही ले रहे थे। कनावटी सरपंच मुरारी लाल वर्मा ने बताया महाराष्ट्र व उड़ीसा से लोटे कनावटी के मजदूरों की प्रारंभिक जांच पूर्ण कर इन्हें गांव की पंचायत भवन में 14 दिनों के लिए क्वारेंटाइन रहने के निर्देश दिए हैं।