police-saves-migrant-workers-life-in-gorakhpur
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में बुधवार सुबह नौसढ़ चौराहे पर एक तीन मंजिला मकान की रेलिंग से लटककर एक श्रमिक ने फांसी लगाने की कोशिश की। हालांकि, पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए उसे बचा लिया। नौसढ़ पुलिस चौकी पर मौजूद दरोगा और सिपाहियों को जब इसकी सूचना मिली तो वे मौके पर पहुंचे और युवक को फंदे पर लटकने से पहले ही उसे बचा लिया। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में पुलिस रेलिंग से लटक रहे युवक को ऊपर खींचती दिख रही है।