दूसरे चरण में विदेशों में फंसे भारतीयों को लाने की तैयारी जोरों पर, 21 मई की रात को जयपुर आएगी पहली फ्लाइट
— वंदे भारत मिशन का दूसरा चरण 16 मई से हो सकता है शुरू
— 1 जून मे करीब 10 फ्लाइट जयपुर आएंगी
— देशभर में 7 मई से अब तक 6037 भारतीय को लाया गया
जयपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए हुए लॉकडाउन के चलते बहुत से भारतीय नागरिक विदेशों में फंस गए। केन्द्र सरकार ने इन भारतीय नागरिकों को अपने देश भारत वापस लाने के लिए वंदे भारत मिशन की शुरुआत की है। अभी इस मिशन का पहला चरण चल रहा है। दूसरा चरण 16 मई से शुरू होगा। जानकारी के अनुसार दूसरे चरण में कई फ्लाइटस से राजस्थान के भी यात्री विदेशों से आएंगे। 21 मई से विदेशों में फंसे राजस्थानियों का आने ाि सिलसिला शुरू होगा। करीब 10 से 12 फ्लाइट जयपुर आएंगी। एयरपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार पहली फ्लाइट 21—22 मई की रात को आएगी। इसके बाद ये सिलसिला 1 जून तक चलेगा। ये सभी फ्लाइटस दिल्ली से जयपुर आएंगी।
6037 स्वदेश लौटे
गौरतलब है कि वंदे भारत मिशन के अंतर्गत 7 मई से 11—12 मई तक 6037 भारतीय एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस की भारत आने वाली 31 उड़ानों से स्वदेश लौटे हैं। एयर इंडिया अपनी सहायक एयर इंडिया एक्सप्रेस के साथ 12 देशों जिनमें अमेरिका, ब्रिटेन, बांग्लादेश, सिंगापुर, सऊदी अरब, कुवैत, फिलीपींस, संयुक्त अरब अमीरात और मलेशिया के लिए कुल 64 उड़ानों (एयर इंडिया की 42 और एआई एक्सप्रेस की 24) का संचालन कर रही है ताकि पहले चरण में 14,800 भारतीयों को वापस लाया जा सके।
दूसरा चरण 16 से
जानकारी के अनुसार विदेशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए दूसरा चरण 16 मई से शुरू होगा। इसमें एयर इंडिया 31 देशों में फंसे भारतीयों को लाने की तैयारी कर रहा है। अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात, कनाडा, सऊदी अरब, ब्रिटेन, मलयेशिया, ओमान, कजाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, यूक्रेन, कतर और इंडोनेशिया आदि देशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने की तैयारी की जा रही है। इन देशों के अलावा दूसरे चरण में रूस, फिलीपींस, फ्रांस, सिंगापुर, आयरलैंड, किर्गिस्तान, कुवैत, जापान, जॉर्जिया, जर्मनी और ताजिकिस्तान के साथ बहरीन, अर्मेनिया, थाईलैंड, इटली, नेपाल, बेलारूस, नाइजीरिया और बांग्लादेश के लिए भी उड़ानें जाएंगी।