नीमच से अच्छी खबर, कोरोना की हरा घऱ लौटे 4 मरीज

2020-05-13 11

नीमच में बुधवार को 4 कोरोना मरीज डिस्चार्ज होकर अपने घर पहुंचे। केंद्र सरकार की नई गाइडलाइन के तहत इन्हें डिस्चार्ज ेकिया गया। चूंकि यह संक्रमित क्षेत्र-कंटेनमेंट एऱिया से हैं, इसलिए इन्हें कहीं भी जाने की अनुमति नहीं होगी, यह क्वारैंटाइन रहेगें।