Viral Audio में फोन पर सस्पेंड प्रधान आरक्षक, विदिशा कलेक्टर को आए फोन के बाद SP ने किया था निलंबित

2020-05-13 4

विदिशा कलेक्टर को आए फोन के बाद एसपी ने किया था निलंबित विदिशा. 10 दिन से जिले में एक ऑडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक तरबूज वाले की शिकायत पर फोन पर विदिशा कलेक्टर ने पहले प्रधान आरक्षक को फटकारा और फिर विदिशा एसपी ने ऐसे संवेदनशील माहौल में भी नियमों की जानकारी न होने पर प्रधान आरक्षक को सस्पेंड करने का फरमान सुना दिया। इस ऑडियो के वायरल होने पर पत्रिका ने पड़ताल की तो एक अलग ही कहानी सामने आई है।