धार में हुए मॉब लिंचिंग के मामले में आज पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। गांव के घरों से पुरूष गायब हो गए हैं। पुलिस ने जूनापानी के बीजेपी नेता और सरपंच को हिरासत में लिया है। सरपंच का नाम रमेश जूनापानी है। उस पर भीड़ को उकसाने का आरोप है। वहीं सरपंच को हिरासत में लेने की पुष्टी एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने की है। पुलिस ने मॉब लिंचिंग केस में वीडियो फूटेज के जरिए 30 से 40 लोगों की पहचान की है। हालांकि अभी तक 3 की गिरफ्तारी की खबर मिल रही है। वहीं इस मामले में बीजेपी समर्थित सरपंच को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।