दमोह में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है...जिले के जबेरा थाना क्षेत्र में 6 साल की मासूम बच्ची को अगवा कर दरिंदो ने उसके साथ हैवानियत की...गुरुवार को 6 साल की मासूम बच्ची एक खेत के सूने मकान में गंभीर स्थिति में मिली.... उसके दोनों हाथ बंधे थे, आंखें फोड़ दी गई थी... उसके साथ रेप भी किया गया था...बताया जा रहा है कि बच्ची बुधवार की शाम से लापता थी...परिजन खोजते रहे... गुरुवार सुबह जब बच्ची मिली तो उसकी हालत देख सभी के दिल दहल गए... बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जबेरा लाया गया जहां बच्ची की हालत को देखते हुए उसे जबलपुर रेफर कर दिया गया है... एसपी हेमंत सिंह चौहान समेत अन्य पुलिस अफसर जबेरा पहुंच रहे हैं...घटना के बाद से स्थानीय लोगों में आक्रोश है।