Madhya Pradesh: बैल की मौत के बाद खुद बैल बनकर परिवार का बोझ उठा रहा यह युवक

2020-05-13 291

लॉकडाउन में खाना औ रोजगार ना मिलने की वजह से हजारों मजदूर पैदल ही पलायन कर रहे हैं. वहीं इसस बीच एक हैरान करने वीडियो सामने आया है. जहां अपने घर के लिए निकला एक परिवार बैलगाड़ी से सफर कर रहा था. वहीं रास्ते में एक बैल की मौत हो जाने के बाद इस परिवार के बेटे ने बैल की जगह परिवार का बोझ उठाया. 
#Coronavirus #COVID19 #Lockdown