अभी हाल ही में आई आंधी-तूफान से बाधित हुईं विद्युत आपूर्ति को बड़ी मशक्कत के बाद दो दिन में चालू कराया गया था। लेकिन मंगलवार को रात लगभग 11 बजे जैसे ही बिजली ने नगर में दस्तक दी, कुछ घंटे ही नगर वासियों को गर्मी से राहत मिल पाई थी, कि अचानक मोहल्ला खुर्दपुरा काजीपुरा को सप्लाई देने वाला ट्रांसफार्मर जो ऊपरकोट स्थित है, वो सुबह चार बजे धू धू कर जलने लगा। जिससे पूरे मोहल्ले में फिर अंधेरा छा गया। दो दिन के बाद मिली गर्मी और मच्छरों से निजात के बाद फिर मोहल्ले वासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अब देखना ये होगा कि बिजली विभाग के अधिकारी कब तक मोहल्ले वासियों को इस परेशानी से निजात दिला पाते हैं।