हरदोई में लॉकडाउन के चलते बच्चे घर में रह कर अपने अपने हुनर को निखारने में लगे है। ऐसे ही कुछ बच्चों ने एक शार्ट फ़िल्म शोले का प्रमोशन किया जिसको कल रिलीज किया जाएगा। फ़िल्म में मुख्य कलाकार मो0 असद, (गब्बर), कालिया, मो0 अमन (बंजारा), शिफा (बंजारन), फिजा (गिरिजन), खबरीलाल, मो0 आशिफ (ठाकुर साहब) हैं। इसे नईम अली गफ्फार ने डायरेक्ट किया है।