8356 Corona cases in India, 34 killed in 24 hours

2020-05-12 1

लव अग्रवाल Lav Agarwal ने बताया, 'आज तक 8356 मामले देशभर में पाए गए हैं, कल से आज तक 909 नए मामले सामने आए हैं. अभी तक 273 मौत दर्ज की गई हैं. कुल 716 मामले ठीक हो चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की मानें तो 29 मार्च तक 979 कोरोना के केस थे. अब ये बढ़कर 8356 हो चुके हैं. इनमें से 20 प्रतिशत केस को आईसीयू की जरूरत है.