Lakh Take ki Baat: पाकिस्तान रेडियो की गलती से खुली पाक की पोल

2020-05-12 168

रविवार को रेडियो पाकिस्तान की ओर से जारी बुलेटिन में 'भारत अधिकृत कश्मीर' के श्रीनगर, पुलवामा, जम्मू और लद्दाख का तापमान जारी किया गया. हालांकि, इसमें लद्दाख का तापमान बताने में तकनीकी गलती हो गई. दरअसल, बुलेटिन में -4 डिग्री तापमान को -1 डिग्री तापमान से ज्यादा बताया गया है जबकि माइनस में अंकों के बढ़ने पर उनकी वैल्यू दरअसल और कम होती जाती है. इसे लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने पाकिस्तान को भारत की नकल करने से पहले खुद सीखने की सलाह दे डाली.

Videos similaires