खोज खबर में हर रोज बहस होती है देश के मुद्दों पर. कोरोना फैला कर तबलीगी जमात का मौलाना साद फरार है. क्राइम ब्रांच की टीम अब इस मामले में सख्ती दिखाने लगी है. वरिष्ठ पत्रकार दीपक चौरसिया ने कहा है कि तमाम बाबाओं के खिलाफ जब खबर की तो मैं हिंदू विरोधी नहीं हुआ. तो आज मौलाना साद के खिलाफ खबर चलाने पर मैं इस्लाम विरोधी नहीं हो जाऊंगा. जब आसाराम को जेल हो सकती है तो मौलाना साद को भी जेल होगी.