राष्ट्र के नाम संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने देश को दिया सबसे बड़ा आर्थिक बूस्टर

2020-05-12 539

देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, एक वायरस ने दुनिया को तहस-नहस कर दिया है. विश्व भर में करोड़ों जिंदगियां संकट का सामना कर रही हैं. सारी दुनिया, जिंदगी बचाने की जंग में जुटी है. उन्होंने कहा कि, थकना, हारना, टूटना-बिखरना, मानव को मंजूर नहीं है. सतर्क रहते हुए ऐसी जंग के सभी नियमों का पालन करते हुए, अब हमें बचना भी है और आगे भी बढ़ना है.
#PMMODI #PMModiaddresstonation #lockdown #coronavirus

Videos similaires