ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश ने महानगर मथुरा में अपनी मुहिम चलाई। लॉक डाउन के बाद जानवरों को खाना ना मिलने के कारण बंदरों और गाय व अन्य जानवरों की हालत बहुत खराब है l इसी का संज्ञान लेते हुए पिछले 47 दिनों से लगातार प्रदेश महासचिव मोहन श्याम शर्मा के संयोजन में ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश की टीम कैंट रेलवे, भूतेश्वर, डीग गेट चौराहा होते हुए गोकुल रेस्टोरेंट पर अभियान चलाया जा रहा है l बंदरों के साथ गाय और नंदी बाबा के लिए भोजन के रूप में भीगेे हुए चने केले और हरे खीरे के साथ हरी सब्जियां लेकर पहुंचे l कई दिनों से भूखे बंदर वा अन्य जानवर भोजन को देखकर प्रफुल्लित होते हुए मनपसंद भोजन ले रहे थे इसको देखकर टीम ने निर्णय लिया की समय-समय पर इस स्थान पर आते रहेंगे l इस अवसर पर समिति प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने सभी लोगों से आह्वान किया किया लॉक डाउन के समय मनुष्य के साथ जानवर भी परेशान है इसलिए मनुष्य मनुष्य की मदद कर रहा है इस सब चक्कर में हम अपने जानवरों को भूल गया है आज जानवर भी हमारे भूखे हैं मनुष्यों के साथ जानवरों का भी ध्यान रखा जाना चाहिए l समिति के मुख्य संरक्षक व वल्देव विधायक पूरन प्रकाश ने कहा कि हमें अपने साथ साथ जानवरों का भी ध्यान रखना चाहिए हमारे आस पास जितने भी हमारे पास जानवर है उनके भोजन की भी व्यवस्था जरूर करें आज इस मुहिम में आकर शामिल हुए हैं l