फतेहपुर: लॉक डाउन में नेत्रहीन दम्पति लोगों से भोजन माँग कर खाने को मजबूर

2020-05-12 8

जनपद फतेहपुर में नेत्रहीन बुज़ुर्ग दम्पति, सांसद आदर्श गांव रामपुर के हैं। इन लोगों को खाने के लिए भोजन नहीं है।मजबूर होकर यह लोग भोजन मांग कर खाते हैं, कभी-कभी तो खाली पेट सो जाते हैं। कई बार आला अधिकारियों व जिम्मेदार लोगों को अवगत कराया गया परन्तु विजयीपुर में चलने वाली कम्युनिटी किचन से एक भी खुराक भोजन इन्हे नसीब नहीं है।

Videos similaires