कोरोना वायरस महामारी के चलते लगातार देश में लॉक डाउन बड़ रहा है। इसको लेकर कई प्रदेशों में फंसे मजदूर, विद्यार्थियों के सामने भरण पोषण की समस्या हो गई है। कंपनियों के बंद होने, वेतन न मिलने से अब घरों के लिए रवाना हो रहे हैं। मंगलवार को फिर जालंधर से 1091 मजदूरों, विद्यार्थियों व उनके परिवार जनों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन कटनी पहुंची। ट्रेन को सुबह 10:50 पर पहुंचना था लेकिन लिए ट्रेन दो घंटे देरी से पहुंची यह तो गनीमत थी कि ट्रेन देरी से पहुंची।