फतेहपुर जनपद हुसैनगंज के रामपुर पिलाही में पटना शहर से पैदल चल कर आये प्रवासी मजदूरों ने अपना दर्द कुछ इस प्रकार से सुनाया।वहां ग्राम प्रधान,पंचायत कर्मी, लेखपाल की बात दूर, कोई सफाई कर्मी भी नहीं आते ।गंदगी के अंबार के बीच स्वयं को क्वारंटीन करें है।आखिर इन लोगों के साथ ऐसा भेदभाव व गलत व्यवहार क्यों किया जा रहा है