Sonu Sood ने Migrant Workers का दिया साथ

2020-05-12 46

लॉकडाउन के बीच बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद प्रवासी मजदूरों के लिए किसी मसीहा से कम नहीं है। घरों से दूर बीच राह में अटके प्रवासी मजदूरों की पीड़ा से तो सभी वाकिब है, लेकिन उनको मंजिल तक पहुंचाने में सोनू सूद मददगार बने हैं।


देशभर में लॉकडाउन के कारण लाखों प्रवासी मजदूर अपने घरों को जाने के लिए अप्रैल माह से ही लगातार कभी पैदल, साइकिल पर तो कभी जुगाड़ कर सड़कों पर निकलने को मजबूर हैं। इस बीच सरकार ने भी ट्रेनें चलाई, लेकिन इससे भी जा पाना हर मजदूर के लिए संभव नहीं है। इस बीच महाराष्ट्र के औरंगाबाद में हुए रेल हादसे ने सभी को झनझोर कर रख दिया। प्रवासी मजदूरों के ऊपर से मालगाड़ी के गुजरने से 14 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा पांच लोग घायल हो गए। वहीं कई जगहों पर बिना कुछ खाए पिए कई लोग यात्रा के बीच बेहोश, तो कुछ मरने जैसी हालत में भी दिखे। इतना ही नहीं कई लोग ऐसे भी थे जिन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया तो कुछ घर पहुंचे तो, लेकिन आखिरी सांस लेने के लिए। ऐसे हालातों में सोनू सूद ने प्रवासियों की मदद करने का साहस दिखाया। सोशल मीडिया पर सोनू सूद की कई तस्वीरें औऱ वीडियोज वायरल हो रहे हैं।

Videos similaires