NASA Asteroid 1997 BQ 21 May धरती के करीब आ रहा सबसे खतरनाक एस्टेरॉइड

2020-05-12 83

दुनिया जहां कोरोना वायरस महामारी से जूझ रही है वहीं दूसरी और अंतरिक्ष की दुनिया में भी इन दिनों हलचल तेज है। इस साल 10 एस्टेरॉइड(Asteroid) धरती के करीब से गुजरने वाले थे, छह गुजर चुके हैं और चार अब धरती के नजदीक से गुजरेंगे। अभी 29 अप्रेल को ही एक एस्टेराइड 1998 ओआर 19 हजार किमी प्रति घंटा की रफ्तार से धरती के करीब से गुजरा था और अब एक और एस्टेरॉइड धरती के करीब आ रहा है।
#NASA #Asteroid1997BQ #NASAAsteroid1997BQ21May

Videos similaires