शाहाबाद में बाहर से लौटे दो लोगो की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आने से प्रशासन सतर्क है। हरदोई एसपी अमित कुमार ने शाहाबाद पहुँचकर हालात का जायजा लिया और नगर भृमण करके अधिकारियों को जरूरी दिशानिर्देश दिये। नगर की समस्त मार्केट को आगामी तीन दिन के लिये बंद किया जायेगा और सम्पूर्ण नगर को सिनेटाइज किया जाएगा। शाहाबाद में मो0 अल्लाहपुर में गुजरात से वापस आये दो लोगो की रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद उन्हें इलाज के लिये लखनऊ में भेजा गया है और उनके परिवार के सदस्यों को भी कोरेण्टाइन करवाया गया है। साथ ही उन दोनों मरीजो की मिलने जुलने की हिस्ट्री पता करके कार्रवाही की जा रही है। वही एसडीएम अतुल प्रकाश श्रीवास्तव ने जानकारी दी है कि अभी सिनेटाइजेशन प्रक्रिया के लिये तीन दिनों के लिये दुकानें बंद रहेगी और आगे भी जरूरत पड़ी तो यह समय बढ़ाया जा सकता है। वही दवाओं की कुछ दुकानें दूर दूर स्थानों पर खोली जायेगी जिससे जरूरतमंद लोगों को दवा मिल सके।एसडीएम ने कहा कि लॉक डाउन के पालन के लिये प्रशासन सख्त कदम उठाएंगे।