गुजरात: ट्रेन रद्द होने से हिंसक हुए निरमा के मजदूर, बस घेरकर फोड़े शीशे, तोड़ीं खिड़कियां Video

2020-05-12 2

watch-video-migrant-workers-violence-at-jamnagar-break-bus-glass-and-door

भावनगर। यहां से उत्तर प्रदेश को जाने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन सोमवार को किसी कारणवश रद्द हो गई। जिसके चलते भावनगर जिले में 'निरमा लिमिटेड' कंपनी के डिटर्जेंट पाउडर कारखाने में काम करने वाले सैकड़ों श्रमिक हंगामा करने लगे। उन्होंने एक लग्जरी बस को घेर लिया और उसके शीशे व खिड़कियां तोड़ डालीं। ज्यादातर मजदूर नवयुवक थे। उनके बारे में स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई। तब पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू की।