कश्मीर घाटी में 2जी इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई है. छह दिन बाद सोमवार आधी रात यह सेवा शुरू की गई. अभी हाल में हिज्बुल आतंकवादी रियाज नायकू के मारे जाने के बाद इंटरनेट सेवा रोक दी गई थी. पिछले हफ्ते एक मुठभेड़ में हिज्बुल के कमांडर रियाज नायकू को मार गिराया गया था. सुरक्षा बलों और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में इस मुठभेड़ को अंजाम दिया गया.