लोगों के पॉजिटिव से नेगेटिव होने पर आम आदमी का क्या कहना है ? , देखिये कार्टूनिस्ट लोकेन्द्र की नजर से

2020-05-11 150

प्रदेश में कोरोना के 58 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों की पॉजीटिव से नेगेटिव होने की खबर सबसे ज्यादा सुकून और चैन दे रही है। यह फिगर प्रदेश की मजबूत चिकित्सा व्यवस्था, चिकित्सकों और स्वयं मरीजों के जज्बे का परिचायक है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि प्रदेश में कोरोना से होने वाली मृत्यु दर भी राष्ट्रीय दर के मुकाबले कम है। प्रदेश की मृत्युदर जहां 2.83 प्रतिशत है, जबकि राष्ट्रीय मृत्यु दर 3.3 प्रतिशत है। मरीजों के ठीक होने का प्रतिशत प्रदेश में 58 फीसदी है जबकि राष्ट्रीय प्रतिशत 29.9 प्रतिशत के करीब है। प्रदेश में पॉजीटिव होने की दर 2.35 प्रतिशत है, जबकि राष्ट्रीय दर 3.92 प्रतिशत है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश हर मामले में अन्य राज्यों से कहीं आगे हैं। कोरोना मरीज जहां देशभर में 12 दिनों में दोगुने हो रहे हैं वहीं प्रदेश में 18 दिनों में यह आंकड़ा आ रहा है। राज्य में कोरोना के संक्रमण की स्थिति नियत्रंण में है। जयपुर और जोधपुर में प्लाज्मा थैरेपी प्रारंभ होने के बाद मृत्यु दर में भी गिरावट आना तय है।

Free Traffic Exchange

Videos similaires