लॉकडाउन की वजह से परेशान श्रमिकों के लिए सरकार ने श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया। अब रेलवे ने इन श्रमिकों के लिए नया आदेश जारी किया है जो उनके लिए बेहद राहत भरा हो सकता है। रेलवे के नए आदेश के अनुसार अब श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में 1200 यात्रियों के बजाए, कुल 1700 श्रमिक यात्रा कर सकेंगे। इतना ही नहीं, अब इन स्पेशल ट्रेनों को नॉन-स्टॉप नहीं चलाया जाएगा। अब ये ट्रेनें संबंधित राज्य में डेस्टिनेशन के अलावा 3 जगहों पर रुकेंगी।
#IndianRailways #ShramikSpecialTrains #IndiaLockdownSpecialTrain