न्याय के देवता शनि देव की उलटी चाल शुरू

2020-05-11 5

शनि देव 142 दिनों तक मकर राशि में चलेंगे उलटी चाल

13 मई को शुक्र और 14 मई को गुरु होंगे वक्री


जयपुर। न्याय के देवता शनि देव सोमवार को मकर राशि में वक्री हुए। शनि देव 142 दिन तक मकर राशि में उलटी चाल चलेंगे। वहीं 13 मई को शुक्र दोपहर 12 बजकर 12 मिनट वक्री होंगे, इसके अगले दिन 14 मई को बृहस्पति रात 8 बजकर 01 मिनट पर वक्री होंगे। शनि 29 सितंबर तक उलटी चाल चलेंगे, जबकि बृहस्पति 13 सितंबर तक वक्री रहेंगे, शुक्र 25 जून को मार्गी हो जाएंगे।

ज्योतिषाचार्य डॉ. रवि शर्मा ने बताया कि शनि देव 142 दिनों तक मकर राशि में उलटी चाल चलेंगे। शुक्र ग्रह 44 दिन तक वृषभ राशि में उलटी चाल चलेंगे। बृहस्पति 123 दिन तक वक्री रहेंगे, हालांकि ये 14 मई से 30 जून तक मकर राशि में उलटी चाल चलेंगे, वहीं वक्री चाल में ही राशि परिवर्तन कर 30 जून को उलटी चाल चलते हुए अपनी धनु राशि में वापस आ आएंगे। इसदिन यानी 30 जून से बृहस्पति और केतु एक ही राशि में आ जाएंगे, ऐसे में बृहस्पति और केतु पर राहु की दृष्टि पडेगी, जो गुरु चांडाल योग का निर्माण करेगा, इस स्थिति में प्राकृतिक आपदा, भूकंप और वायरल जनित रोगों में वृद्धि होगी, ऐसे कोरोना का संक्रमण अधिक देखने को मिल सकता है। इसके बाद 13 सितंबर को बृहस्पति धनु राशि में ही सीधी चाल चलेंगे, जो 20 नवम्बर को फिर से मकर राशि में आ जाएंगे।

Videos similaires