Indian Railways: 12 May से चलेगी AC स्पेशल,जानिए कैसे होगी बुकिंग,क्या होगा किराया,पूरी गाइडलाइन

2020-05-11 1

#Railways #PassengerTrains #Train
4 देश में जारी लॉकडाउन के बीच भारतीय रेलवे ने कुछ रूट पर ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। रेल मंत्रालय ने कहा है कि हमारी योजना 12 मई से चरणबद्ध तरीके से यात्री ट्रेन सेवाएं शुरू करने की है. शुरुआत में 15 ट्रेनें (अप-एंड-डाउन मिलाकर 30 ट्रेनें) चलाने की है।
#RailwayRestartTrain #RailwayBreakingNews #SpecialTrain
इन ट्रेनों में सरकार द्वारा चिह्नित जरूरतमंद लोग ही सफर कर पाएंगे। 11 मई शाम चार बजे से ऑनलाइन रिजर्वेशन शुरू किया जाएगा। फिलहाल सिर्फ एसी ट्रेन चलेगी और राजधानी वाला किराया लगेगा. जिनको कंफर्म टिकट मिलेंगी वही यात्रा कर पाएंगे. मजदूरों के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेने चलती रहेंगी।
#IndianRail #IndianRailway #Special_Train
इसके साथ ही रेलवे ने कहा कि शाम चार बजे से आम यात्रियों के लिए ऑनलाइन रिजर्वेशन शुरू कर रही है. रेलवे की तरफ से कहा गया है कि ये ट्रेनें नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलेंगी. आरक्षण के लिए बुकिंग 11 मई शाम चार बजे से शुरू होगी. बुकिंग सिर्फ आईआरसीटीसी की वेबसाइट के जरिए की जा सकेगी।
#Reservation #IndianRail #train
स्टेशनों पर टिकट बुकिंग खिड़की बंद रहेगी, प्लेटफॉर्म टिकट सहित कोई काउंटर टिकट जारी नहीं होगा। रेलवे ने कुछ गाइडलाइन भी जारी की है. रेलवे की तरफ से कहा गया है कि प्रस्थान बिंदु पर मास्क पहनना और स्वास्थ्य जांच अनिवार्य होगा. सिर्फ उन्हीं लोगों को ट्रेन में चढ़ने की अनुमति होगी जिनमें वायरस से संक्रमण के कोई लक्षण नजर नहीं आएंगे।
#piyushgoyal #irctc #operation
आपको बता दें कि बता दें कि लॉकडाउन की वजह से 22 मार्च से रेल यातायात ठप है. अब 50 दिन बाद 12 मई से 15 रुट पर ट्रेन चलने लगेंगी. फिलहाल दिल्ली से 15 प्रमुख शहरों के बीच ट्रेन की आवाजाही होगी।
#IndianrailwayandCoronaVirus #Indianrailway #CoronaVirus
जिन शहरों के लिए ट्रेनें चल सकती हैं उनमें नई दिल्ली से अगरतला, नई दिल्ली से हावड़ा, नई दिल्ली से पटना, नई दिल्ली से बिलासपुर,नई दिल्ली से रांची, नई दिल्ली से भुवनेश्वर, नई दिल्ली से सिकंदराबाद, नई दिल्ली से बेंगलुरु, नई दिल्ली से चेन्नई, नई दिल्ली से तिरुवनंतपुरम, नई दिल्ली से मडगांव, नई दिल्ली से मुंबई सेंट्रल, नई दिल्ली से अहमदाबाद और नई दिल्ली से जम्मू शामिल है।

Free Traffic Exchange

Videos similaires