मां-बेटी की इकलौती जोड़ी जिसने इंटरनेशल स्पोर्ट्स खेला और मेडल जीता- दीपा मलिक

2020-05-11 685

दीपा मलिक ने बताया कि उनकी बेटी विलिंग हैप्पीनेस संस्था के दम पर आज गोलबल हैप्पीनेस लीडर हैं । पूरी दुनिया में मां-बेटी की इकलौती जोड़ी है जिसने एक साथ इंटरनेशल स्पोर्ट्स खेली और मेडल जीतने में कामयाब हुईं।