6 नए कोरोना मरीज मिलने से मचा हड़कंप, अलग-अलग केंद्रों पर थे एकांतवास

2020-05-11 4

गोंडा जनपद में कोरोना विस्फोट से 6 नए मामले एक साथ आने के बाद हड़कंप मच गया है । बता दें कि सोमवार की सुबह आई रिपोर्ट में रुपईडीह ब्लॉक के चार बेलसर का एक तथा झंझरी ब्लॉक का एक मरीज शामिल है । इन लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि होने के बाद इन्हें पंडरी कृपाल स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद् लेबल 1 हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है । यह सभी लोग 5 दिन पूर्व देश के विभिन्न प्रांतों से आए थे । इनकी थर्मल स्क्रीनिंग के बाद इन्हें जनपद के अलग-अलग एकांतवास केंद्रों पर भेजा गया था । अब जिले में करोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 10 से बढ़कर 16 हो गई है । अब तक जिले में कुल 18 कोरोना पॉजिटिव मरीज मे थाना कौड़िया क्षेत्र के बिछूडी व इटियाथोक थाना क्षेत्र के पारासराय गांव सहित दो मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं । इन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया था । संभावित लक्षणों के आधार पर 64 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे । जिनमें सोमवार की सुबह आई रिपोर्ट में 6 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं इनमें दिल्ली से आए रुपईडीह विकासखंड के अलग-अलग ग्राम पंचायतों के निवासी चार लोगों को कौड़िया बाजार स्थित गंगा प्रसाद मिश्री लाल इंटर कॉलेज में तथा बेलसर विकासखंड के मुंबई से आए एक व्यक्ति को जगदंबा प्रसाद पीजी कॉलेज तथा झंझरी विकासखंड के सूरत से आए एक व्यक्ति को मुख्यालय के सरयू प्रसाद कन्या इंटर कॉलेज में एकांतवास पर रखा गया था । इस संबंध में जिलाधिकारी डॉ नितिन बंसल ने बताया संभावित लक्षणों के आधार पर इन सभी लोगों को अलग-अलग एकांतवास केंद्रों पर रखा गया था ।

Easy Viral Banner Traffic

Videos similaires