गुजरात में कोविड​​-19 के 398 नए मामले, अहमदाबाद को किया गया सील

2020-05-11 43

गुजरात में रविवार को कोविड​​-19 के 398 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 8,195 पहुंच गई, जबकि संक्रमण से और 21 मौतें होने से मृतकों की संख्या 493 हो गई. नये मुतकों में 18 अकेले अहमदाबाद से हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में अब काफी संख्या में मरीज ठीक हो रहे हैं.
#Coronavirus #COVID19 #Lockdown

Videos similaires