IRCTC: नई दिल्ली से चलेंगी 15 शहरों के लिए स्पेशल ट्रेन

2020-05-11 83

कोरोना संक्रमण की वजह से देश में लॉकडाउन (Lockdown) के तीसरे फेज में देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे मजदूरों को वापस पहुंचाने के लिए रेलवे 350 स्पेशल श्रमिक ट्रेन (Shramik Special Trains) चला रहा है. ये नॉन स्टॉप स्पेशल ट्रेनें राज्य सरकार की सिफारिश के अनुसार, उनके द्वारा दी गई यात्रियों की लिस्ट के आधार पर चलाई जा रही हैं. इसके लिए गृह मंत्रालय ने सोमवार को नई गाइड लाइन भी जारी की. इसके साथ ही मंगलवार से इन पैसेंजर ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए दिशा-निर्देश जारी करते हुए रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के महानिदेशक ने कहा है कि इन यात्रियों को ट्रेन छूटने से 90 मिनट पहले रेलवे स्टेशन पहुंचना होगा.
#Coronavirus #COVID19 #IRCTC

Videos similaires