जनपद शामली के कांधला कस्बे के मोहल्ला खैल में डोर मेट सूखाने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट में दोनों पक्षों के चार लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों ने अपना-अपना डाक्टरी परीक्षण कराने के बाद एक दूसरे के खिलाफ थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रहीं है। कस्बे के मोहल्ला खैल निवासी हाजी रईस ने सोमवार को अपने दरवाजे में पड़े डोर मेट को धोकर पड़ोस के हीं आस मोहम्मद के घर के बाहर सुखा दिया। डोर मेट घर के बाहर सुखाने को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। शोर-शराबा होने पर दोनों पक्षों के लोग मौके पर आ गए। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट में एक पक्ष से अमीन, अजीम, हाजी रईस व दूसरे पक्ष आस मोहम्मद घायल हो गया। दोनों पक्षों ने अपना-अपना डाक्टरी परीक्षण कराने के बाद एक दूसरे के खिलाफ थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी।